ई- रिक्शा से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त व 03 बाल अपचारी गिरफ्तार

ई- रिक्शा से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त व 03 बाल अपचारी गिरफ्तार

– 08 बैटरी, चोरी में प्रयुक्त 01 ई- रिक्शा व 01 मोटर साइकिल बरामद

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा कस्बा सिकन्दरपुर व चौरी से कृष्णदेव गुप्ता पुत्र स्व0 हीरालाल गुप्ता सा० हैदराबाद थाना परसरामपुर जनपद बस्ती के घर के सामने से रात्रि में ई-रिक्शा में से 4 अदद बैटरी व रेनू गुप्ता पत्नी दीनानाथ साकिन सिकन्दपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती के घर के सामने खड़ा ई-रिक्शा में से 02 अदद बैटरी तथा रात्रि में श्यामजी गुप्ता पुत्र भगवान प्रसाद गुप्मा साकिन चौरी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती के ई-रिक्शा में से 02 अदद बैटरी को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण जानकी प्रसाद पुत्र धरमदास निवासी खिदाईपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा, अनिल भारती पुत्र सीताराम निवासी पण्डित पुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गोण्डा बस्ती सीमा पर स्थित हैदराबाद के दक्षिण पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया व 03 बाल अपचारी शिवा पुत्र ओम प्रकाश निवासी जोखनसिंह पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा, सोनू निषाद पुत्र नरायन निवासी छेदीनगर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा, बृजेश पुत्र इन्द्र कुमार निवासी राम स्वरुप पुरवा PS नवाबगंज जनपद गोण्डा को सादे वस्त्रों में पुलिस बल द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। तथा उक्त मुल्जिमान से बरामद 08 अदद बैटरी चोरी में प्रयुक्त 01 अदद ई-रिक्शा व 01 अदद मोटर साइकिल के आधार पर धारा 411 की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण व बाल अपचारीगण को माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग रात का वक्त देखकर घूमते फिरते ई-रिक्शा व टैम्पू आदि का जहाँ मौका पाते है, बैट्री खोलकर रख लेते है और फिर इकट्ठा करके उठा ले जाते है, जिसे बेचकर हम पाँचो लोग अपना-2 हिस्सा लेकर घर का खर्चा चलाते हैं, बच्चों को साथ इसलिये रखा जाता है कि बच्चों पर कोई शक न करें और यह बैट्री खोलकर किनारे लगा देते हैं। इसके बाद में बैट्री मोटर साइकिल से ले आकर कहीं किनारे रख देते है और लादकर कोल्हमपुर थाना नवाबगंज गोण्डा में कबाड़ की दुकान पर रखकर बेच दिया जाता है। यह बैट्री मध्य रात्रि को चौरी बाजार और सिकन्दरपुर से चुराया गया था। इसको भी कबाड़ की दुकान पर ले जाने के लिये रख लिया गया था। कबाड़ की दुकान के बारे में पूछने पर अभियुक्त जानकी प्रसाद बता रहा है कि कोल्हमपुर में मेरी कबाड की दुकान है, वहीं पर रखकर इसका हिसाब कर लिया जाता है, इस सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को रवाना कर पूर्व में भी बउम्मीद बरामदगी कबाड़ की दुकानों को चेक किया था। आज भी चोरी की बैटरी ही ले जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, उ0नि0 अजय कुमार भारती थाना परसरामपुर, उ0नि0 उमेश चन्द्र वर्मा थाना परसरामपुर, का0 अतुलेन्द्र पाल यादव, का0 साहब कुमार, का0 संदीप पाल थाना परसरामपुर जनपद बस्ती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *