अवैध गांजा 2 किलो 470 ग्राम व एक मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों राज कुमार चौधरी पुत्र स्व0 बहादुर चौधरी ग्राम नरहरिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, सनी सोनकर पुत्र पप्पू सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी हरैया खटकाइया थाना हरैया जनपद बस्ती को नेशनल हाइवे रमवापुर मोड़ से 02 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा व 01 अदद TVS अपाचे मोटर साइकिल वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मुकदमा NDPS एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 जयशंकर पांडेय, उ0नि0 जावेद खान, हे0का0 कृष्ण कुमार दुबे, का0 एस पी चौहान, का0 रमेश चौहान थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती रहे।