सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता समसाइन समय
बस्ती। थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना दुबौलिया जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तों यथा क्रमशः दुर्गेश निषाद पुत्र राम कुम्हे निषाद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम माझा किता अव्वल थाना दुबौलिया, शिवकुमार उर्फ झिन्नू पुत्र गंगाराम निषाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम माझा किता अव्वल थाना दुबौलिया को अशोकपुर चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्र भूषण सिंह, हे0का0 प्रदीप सिंह, का0 दुर्गेश यादव, का0 आशुतोष चौहान, म0का0 स्वीकृति मिश्रा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती रहे।