विभिन्न जनपदों से चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

विभिन्न जनपदों से चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। उ0नि0 दुर्गविजय सिंह थाना कोतवाली मय टीम व प्रभारी एसओजी गजेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा अमहट पुल के पास चेकिंग के दौरान चोरी किये गये मोटरसाईकील के साथ अभियुक्त पवन उपाध्याय पुत्र राम सागर उपाध्याय निवासी बुढ़ापार थाना गौर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्त पवन द्वारा अन्य अभियुक्तगण दुर्गा प्रसाद गुप्ता पुत्र श्याम लाल निवासी बरडाड़ थाना गौर जनपद बस्ती, सोनू पुत्र जंगबहादुर चौधरी निवासी भोला परसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कराया गया, जिनके माध्यम से पवन उपाध्याय द्वारा चोरी के मोटरसाईकील को नम्बर प्लेट व अन्य प्रतिरुपण कर बेचा जाता था बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बताते चलें तीनों अभियुक्तों के ऊपर गैर जनपदों में चोरी एवं आपराधिक मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक, प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 शशिकांत, हे0का0 भीष्म नरायण सिंह, का0 नीरज कुमार, का0 सूर्य प्रकाश, का0 इन्द्रजीत कुमार थाना कोतवाली, हे0का0 अनन्त यादव, का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अभिषेक सिंह, का0 साजिद जमाल स्वाट टीम, हे0का0 जनार्दन प्रजापती, हे0का0 सतेन्दर सिंह सर्विलांस सेल जनपद बस्ती रहे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *