04 अंतरजनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार, एक वाहन, 03 गोवंशीय पशु व अवैध चाकू बरामद
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार सनशाइन समय बस्ती
बस्ती। थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा दुबौलिया जाने वाले मार्ग पक्के बंधे माझा खूर्द राजा खालवा पास से 04 अभियुक्तों आशुतोष सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी सेहरा जलालपुर थाना महरुआ, बाबर पुत्र कलीम निवासी बस्तीपुर थाना भीटी, वाजिद पुत्र शेर अली निवासी बस्तीपुर थाना भीटी, मो0 सलीम पुत्र मो0 कलीम निवासी बस्तीपुर थाना भीटी जनपद अंबेडकर नगर को गिरफ्तार कर वाहन से 03 अदद गोवंश पशु तथा 01चाकू बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कलवारी पर मुकदमा गोवध नि0 अधि0 व आर्म्स एक्ट पंजिकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विजयकांत यादव, हरि प्रकाश तिवारी, हे0का0 रणजीत सिंह, हे0का0 राजेश कुमार सिंह, का0 गोपाल मिश्रा थाना कलवारी, जनपद बस्ती रहे शामिल।