13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में कृषि स्नातक प्रशिक्षुओं हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उप निदेशक कृषि श्री अनिल कुमार जी एवम एस बी आई शाखा प्रबंधक मेडिकल कॉलेज हरीश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया, उप निदेशक कृषि ने बताया की आप लोगो को 1 साल तक दुकान का किराया भी उपलब्ध कराया जाएगा एवम लोन लेते समय कृषि विभाग से सब्सिडी भी दी जाएगी, शाखा प्रबंधक हरीश ने प्रशिक्षुओं को सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया इस मौके पर संस्थान के निदेशक राजीव रंजन ने अतिथियों को स्वागत किया, निदेशक ने बताया कि तेरह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कृषि विभाग द्वारा जनपद में कुल 42 कृषि स्नातक युवाओं का चयन किया गया है जिसका प्रशिक्षण कार्यक्रम आरसेटी के माध्यम से कराया जा रहा है, इस प्रशिक्षण में 20 प्रशिक्षुओं ने सहभागिता लिया है इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य धीरज राय, कार्यालय सहायक मंजय सिंह व आशीष त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *