31 स्वास्थ्य इकाइयों ने प्राप्त किया कयााकल्प अवार्ड, प्रदान की जाएगी धनराशी – सीएमओ

31 स्वास्थ्य इकाइयों ने प्राप्त किया कयााकल्प अवार्ड, प्रदान की जाएगी धनराशी – सीएमओ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। वर्ष 2022-23 में जनपद में 31 स्वास्थ्य इकाइयों ने कयााकल्प अवार्ड प्राप्त किया है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमा शंकर दुबे ने बताया है कि कायाकल्प स्कोर के आधार पर चयनित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ व वेलनेस सेन्टरो को शासन से अर्वाड की धनराशी भी प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि कायाकल्प अवार्ड जिला व महिला चिकित्सालय को रू. 3-3 लाख, सी0एच0सी रूधौली, कप्तानगंज, गौर, दुबौलिया, साऊघाट, परशुरामपुर को रू.1-1 लाख तथा पी0एच0सी मुसहा रू. 2 लाख प्रथम पुरस्कार, पी0एच0सी हलुवा रू.50 हजार सात्वना पुरस्कार, पी0एच0सी सिकन्दरपुर, ओडवारा, नरहरिया, बरदहिया को रू. 5-5 लाख तथा एच0डब्लु0सी0 अमरौली सुमाली रू.1 लाख प्रथम पुरस्कार, बिहरा रू.50 हजार, दसिया रू. 35 हजार, खम्हरिया, चौकवा, खतमसराय, पैकोलिया तिलकपुर, तिलकपुर, ओडवारा, डेगरहा, गडहा गौतम, वैष्नौपुर, बेलघाट, कलवारी, अमारेडीहा, बगही, सैफाबाद को रू. 25-25 हजार प्राप्त हैं।
नोडल अधिकरी डा0 ए0के0 मिश्रा ने बताया जल्द ही धनराशी अवाड प्राप्त चिकित्सा इकाइयों को हस्तानन्तरित कर दी जायेगी।
जिला क्वालिटी परमर्शदाता डा0 अजय कुमार ने बताया कि कायाकल्प चेकलिस्ट में अलग अलग स्तरों के चिकित्सालयों के लिए अलग अलग प्रकार की चेकलिस्ट है तथा उसमें चिकित्सालय 8 थिमेटिक एरिया जैसे हास्पिटल अपकीप’ सैनिटेशन एव हाइजीन वेस्ट मैनेजमेन्ट. सर्पोट सर्विस.हाइजीन प्रमोशन.इन्फेक्शन कन्टोल. बियोन्ड हास्पिटल बाउन्ड्री तथा इनर्जी इफिसिएन्ट फैसिलिटी के आधार पर दिया जाता है। इसमें तीन स्तरों पर असेसमेन्ट किया जाता है, तीनों स्तरों पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर ही चिकित्सा इकाइयों को पुरस्कार शासन स्तर से दिया जाता है। चिकित्सा इकाइयों के स्तर का निर्धारण भी राज्य स्तर से किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर में पी0एच0सी0 मुसहा के प्रभारी डा0 सुमित कों प्रथम पुरूस्कार में 2 लाख आर0के0एस में तथा हेल्थ वेलनेस सेन्टर स्तर में एच0डब्लु0सी अमरौली सुमाली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जयन्ती गुप्ता के जनआरोग्य समिति में प्रथम पुरस्कार के रूप मे एक लाख रूपया का आवॅटन शासन स्तर से किय गया है। कायाकल्प अर्वाड में सभी ब्लाक मैनेजरों तथा चिकित्सालयों के सभी स्टाफ का विशेष योगदान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *