वुडक्राफ्ट व फर्नीचर एवं सिरका कार्य हेतु 400 व्यक्तियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत वुडक्राफ्ट व फर्नीचर एवं सिरका कार्य हेतु प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत जनपद में कुल 400 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया है कि प्रशिक्षण 10 दिवसीय प्रदान किया जायेंगा। योजनान्तर्गत उन्नत टूलकिट निःशुल्क एवं प्रति लाभार्थी को मानदेय भी दिया जायेंगा।
उन्होने बताया कि वुडक्राफ्ट एवं सिरका ट्रेड हेतु योजनान्तर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र होंगे, जो जनपद के मूल निवासी है। आनलाइन आवेदन ई-पोर्टल पर आगामी 24 अगस्त तक कर सकते है। आवेदन विषयक सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन हेतु इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।