सीएम दौरे को लेकर 40 लाख में बनाई गई सड़क, जहाँ तक सीएम का दौरा वहीं तक बनी सड़क

सीएम दौरे को लेकर 40 लाख में बनाई गई सड़क, जहाँ तक सीएम का दौरा वहीं तक बनी सड़क

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जिले में सीएम के दौरे के मद्देनजर दक्षिण दरवाजा से स्टेशन रोड के नवीन मंडी कार्यक्रम स्थल तक 40 लाख रुपये खर्च कर सड़क बनाई गई है, जबकि उसके आगे के हिस्से को छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि करीब आधा किमी ही सड़क का निर्माण हुआ है।दौरे से पहले दक्षिण दरवाजा से स्टेशन तक सड़क बेहद खराब है। लेकिन यह उस होटल तक किया गया, जहां सीएम को कार्यकम में शामिल होना है। मंडी के आगे का हिस्सा जर्जर ही है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनाई है। बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर आनन-फानन में अधिकारी नगर पालिका के धनराशि से सड़क का निर्माण करा दिए। नगर पालिका कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को 15वां वित्त से अब 40 लाख रुपये भुगतान करेगी। ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी सड़क बना दी है। जिस पर 40 लाख रूपया खर्च दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *