नाबालिक से अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, थाने पर नहीं था भरोसा, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

नाबालिक से अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, थाने पर नहीं था भरोसा, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। थाना लालगंज के अंतर्गत एक महिला ने अपने नाबालिक बेटी के साथ बहला फुसलाकर बोलोरो गाड़ी में बैठकर भगा ले जाने का आरोप लगाया जिसके आधार पर थाना लालगंज की पुलिस ने कृष्ण चंद्र यादव एवं आलोक के ऊपर धारा 363, 366 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं नाबालिक पीड़िता ने बस्ती एसपी ऑफिस पहुंचकर दूसरे दिन अपने साथ हुए बलात्कार का आरोप लगाया है पीड़िता ने लगाए गए आरोप में कहा मैं अपने घर से शौच के लिए निकली और जब वहां सिवान में पहुँची तो गाँव के दो युवकों द्वारा मुझको जबरन पकड़कर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया, और नाबालिग को बदहवास छोड़कर फरार हो गए, जब पीड़िता को होश आया तो वह घर पहुँची और आसपास और परिजनों को अपनी आप बीती सुनाई, आप बीती सुनने के बाद पीड़िता थाने पर भी गयी लेकिन वहाँ उसकी कोई सुनवाई नही की गई, जिसके कारण थक हार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आना पड़ा पीड़िता ने कहा मुझे मेरे साथ हुई बलात्कार जैसी घटना में इंसाफ चाहिए। पीड़िता ने आरोप लगाया गांव के प्रधान के बेटे परमा नंद और उसके साथी उमेश यादव ने जबरन उसको सिवान में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर किसी से कुछ कहने पर जान से मार देने और अपहरण कराने की धमकी दे डाली, प्रधान गाँव के दबंग है, जिसके कारण उनके खिलाफ कोई नही बोलता और पुलिस थाने में अच्छी पकड़ होने के कारण मेरी सुनवाई थाने पर नही हुई, आज किसी प्रकार से मैं लोगो से छिप कर अपने घर से एसपी आफिस आयी हूँ और अधिकारियों से इंसाफ की पुकार की हूँ पूरे प्रकरण में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि थाना अध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है मुकदमा पंजीकृत कर गुण दोष के आधार पर आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *