अपर पुलिस महानिदेशक ने जांची थानाध्यक्षों की कार्य शैली, सुधारने हेतु सख्त चेतावनी जारी
रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा P.A.R. System (पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम) व्यवस्था के तहत माह जुलाई, 2023 में पुलिस कार्यप्रणाली, जनसमस्याओं का निस्तारण एवं जनता के प्रति व्यवहार पर जनता की संतुष्टि का 05 स्तम्भों पिलर्स Direct poll, Twitter Poll, IGRS, FIR NCR, पासपोर्ट चरित्र के माध्यम से माह जून का फीडबैक लेकर जनपद बस्ती के सभी थानों का परिणाम तैयार किया गया है। जिसमें प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव को प्रथम स्थान, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय को दूसरा स्थान, प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय को तीसरा स्थान, माह जुलाई में थाना नगर पर चार्ज पर रहे थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद को चौथा स्थान तथा थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्रभूषण सिंह को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। तथा जनता के ज्यादा करीब रहने वाले दो पिलर्स 1.FIR व IGRS को अलग से रेटिंग की गयी है। जिनमें प्रथम स्थान पर प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, दुसरे स्थान पर माह जुलाई में थाना नगर पर चार्ज पर रहे थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद, तीसरे स्थान पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय, चौथे स्थान पर प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय तथा पाचवे स्थान पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय है जिन्हे माह में होने वाले क्राइम मीटिंग में प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। पांच स्तंभों की रैंकिंग बाटम पांच में 13. नम्बर पर माह जुलाई में थाना वाल्टरगंज में चार्ज पर रहे थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव, 14. स्थान पर प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश सिंह, 15. स्थान पर माह जुलाई में थाना रुधौली पर चार्ज पर रहे प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार, 16. स्थान पर प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह व 17 स्थान पर माह जुलाई में थाना मुण्डेरवा में चार्ज पर रहे प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा दिनेश चन्द्र चौधरी व दो स्तंभों में बॉटम पांच में 13 स्थान पर थाना वाल्टरगंज, 14 स्थान पर थाना छावनी, 15 स्थान पर थाना कलवारी, 16 स्थान पर थाना हरैया व 17 स्थान पर थाना मुण्डेरवा की रैंकिंग प्राप्त हुई जिन्हें जनता के बीच अपना व्यवहार व कार्य शैली को सुधारने हेतु सख्त चेतावनी जारी की जा रही है।