शराब ने ले ली विरेंन्द्र कुमार की जान, नशे के हालात में कुएं में गिरकर हुई मौत
सनशाइन समय वाल्टरगंज से महेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट
बस्ती। शराब के नशे में कुए पर बैठा विरेन्द्र कुमार उर्फ तिणी की कुएं में गिरकर मौत हो गई आप को बताते चले आज बीती रात सूचना मिली की एक व्यक्ति कुएं में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई सुचना पर पहुंचे मनौरी पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष मौर्या, उमेश कुमार और फायर सर्विस की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया और पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार विरेंन्द्र कुमार पुत्र सुख्खू निवासी कंचनपुर थाना वाल्टरगंज गाव मे बने कुऐं पर बैठ कर दारू पी रहा था, की नशे की हालत मे कुऐं मे गिर गया और डूूबने से उसकी मृत्यु हो गई थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामदेेव ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।