दो बच्चों की अम्मा प्रेमी संग फुर्र, दर दर भटक रहा पति
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। संत कबीरनगर जिले के देवापार गांव के सीताराम पुत्र राम अदालत ने इसी गांव के राहुल यादव पुत्र इन्द्रासन यादव पर अपनी पत्नी शर्मिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। उसके घर वालों से पूछने पर वे फौजदारी करने पर आमादा हैं। घटना हरियाणा बड़ी इण्डस्ट्रियल एरिया की है। पीडित के मुताबिक राहुल यादव भी हरियाणा में रहते थे। उन्होने शर्मिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया और मौका देखकर पत्नी को भगा ले गये। पत्नी 40 हजार नगदी और जेवरात भी ले गयी। वह अपने साथ 7 व 6 साल की दो बेटियों को भी ले गयी। सीताराम का कहना है कि मामले में हरियाणा पुलिस एफआईआर नही दर्ज कर रही थी। मजबूर होकर घर वापस आये और पत्नी की तलाश करने लगे। राहुल यादव के घर वालों से जानकारी लेना चाहा तो वे गाली गलौज करने लगे और बोले हां राहुल भगाकर ले गया है जो चाहो कर लो। सीताराम ने बताया कि वह डिप्रेशन में हैं और कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या करें। उन्होने यह भी कहा कि उनकी पत्नी किसी गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त हो जाती है अथवा उसके साथ कोई अनहोनी होती है, तो वे जिम्मेदार नही होंगे।