फर्जी पैरामेडिकल कालेज की मार्कशीट देने वाला एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

फर्जी पैरामेडिकल कालेज की मार्कशीट देने वाला एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। उपनिरीक्षक ललित कांत यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती(सहविवेचक SIT) द्वारा मुकदमा की विवचेना के दौरान वांछित अभियुक्त पीयूष पाण्डेय पुत्र जनार्दन पाण्डेय निवासी म0न0 15 B बाँके बिहारी पुरम बिसरख रोड़ छपरौला थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर को बलिया बक्सर बार्डर गंगा नदी पुल थाना नरही जनपद बलिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
बताते चले आईजी ने मामले में गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी थी। एसआईटी और कप्तानगंज पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के करीबियों को हिरासत में लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो बताया कि वह हरदिया चौराहे पर संचालित फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक सत्यप्रकाश का सहपाठी रहा है। उसके प्रयास से रामआशीष यादव सहित अन्य जालसाजों के करीब में आया था। उसने अलग-अलग तिथियां में जालसाजों के खाते में पैसा जमा किए हैं। रजिस्टर्ड-पत्र के जरिए एडमिट कार्ड और पेपर स्कूल पर भेजे जाते थे। जिसमें आशीष यादव, स्वतंत्र श्रीवास्तव, बीके यादव, पीयूष पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे।
पैरामेडिकल कॉलेज हर्दिया में छात्र-छात्राओं को फर्जी अंकपत्र देने के मामले में पुलिस ने तीन जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसकी जानकारी आरोपी प्रबंधक को हुई तो उसने खुद के बचाव में 23 जुलाई को तीनों जालसाजों पर केस दर्ज करा दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद थाना कप्तानगंज, उ0नि0 शशिकांत सर्विलांस प्रभारी, हे0का0 सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस सेल, का0 श्याम सुंदर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती रहे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *