मराठी समाज द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा पंडाल में पहुँचे एएसपी व थानाध्यक्ष, की भजन और आरती
– शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार सम्पन्न करने की अपील
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। पुरानी बस्ती स्थित पठान टोला में मराठी समाज उत्तर प्रदेश बस्ती द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी और एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह ने पंडाल पर पहुंच कर भजन और आरती में शामिल हुए और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार सम्पन्न करने की अपील किया।
पठान टोला के प्राथमिक विद्यालय के पास मराठी समाज द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया है। भजन गायक अमर गुप्ता और अमन गुप्ता ने गणपति भजन “कोई गाड़ी से आये, कोई मोटर से आये, मैं तो आया पैदल चल चल के, मेरे सिद्धिविनायक बाबा तेरे दर पे” गा कर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, लोग भक्ति मय में डूबे नजर आए।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी में कहा कि महाराष्ट्र में जिस भव्यता के साथ गणेश पूजा मनाया जाता है उसकी छाप बस्ती में देखने को मिल रही है।
गणेश पूजा का ऐसा भव्य रूप देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा मोहल्ला बप्पा की धूम में डूबा हुआ है।
एसओ महेश सिंह ने कहा कि भक्ति भाव से बप्पा के नाम पर लोगों की मदद हमेशा करनी चाहिए, हमे अपना जीवन बप्पा के बताए रास्ते पर चलाना चाहिए।
इस अवसर पर आनंद पाटिल, किशन गुटुकडे, सचिन तामखडे, अंकुश पाटिल, शाहजी चौहान, बालाजी माने, गणेश तामखडे, अक्षय पाटिल, महेश सुड़के, सचिन मस्कर, सतीश गोयकर, मुन्ना,बसंत सुड़के, तुकाराम, बाबासो, रविन्द्र तामखडे, अतुल मस्के, विशाल मदने, संतोष पाटिल, विकास ववरे, प्रशांत श्रीवास्तव, अब्दुल रहमान, एजाज शेख, विनय ठाकुर, संतोष सिंह इमरान अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।