चाची ने ही रची थी हत्या की साजिश, सगे भतीजे को उतारा था मौत के घाट, 24 घण्टे के अंदर अनावरण
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। थाना सोनहा पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में दीपक चौरसिया जो अपने घर के अंदर कमरे में सो रहे थे उनके सिर पर प्रहार कर हत्या करने वाले मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों उमाशंकर चौरसिया उर्फ बबलू, लालमती पत्नी उमाशंकर चौरसिया को सल्टौवा तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।
बताते चले रामशंकर चौरसिया पुत्र राम लक्ष्मन चौरसिया ग्राम-कन्थुई थाना सोनहा जनपद बस्ती का मूल निवासी है ने प्रार्थना पत्र दिया कि रात्री में मेरा लड़का दीपक चौरसिया उम्र करीब 24 वर्ष अपने घर पर कमरे में सो रहा था कि रात में ही कुछ लोगों द्वारा उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर गंम्भीर चोट पहुँचाई गयी जिस कारण मेरे लड़के दीपक चौरसिया की उसके कमरे में ही बिस्तर पर मृत्यु हो गयी है। मुझे शक है कि मेरे लड़के को उमाशंकर उर्फ बबलू पुत्र राम लक्ष्मन, लालमती पत्नी उमाशंकर उर्फ बबलू निवासी गड कन्थई थाना सोनहा जनपद- बस्ती व राम कृपाल उर्फ दारा चौधरी पुत्र भगवान दत्त निवासी देईपार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती तथा हजरत अली पुत्र स्व0 इज्जत अली निवासी ग्राम पचमोहनी थाना सोनहा जनपद बस्ती द्वारा मिलकर मारा गया है क्योकी उमाशंकर उर्फ बबलू से मेरे परिवार की पुरानी रंजिस है जिस कारण इन लोगो द्वारा आये दिन मुझे व मेरे लड़के तथा परिवार से लड़ाई झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
वादी और विपक्षी सगे भाई है तथा एक ही घर में बटवारा कर अलग रहते है मृतक हमेशा दरवाजा खोलकर सोता था दरवाजे पर एक बुढी दादी (उम्र 75 वर्ष) सोती थी जिन्हे कम सुनाई व दिखाई नही देता था तथा बाहर सीसीटीवी लगा था जिससे बचते हुए रात्रि बरामदे से होकर मृतक के कमरे में घुस गये तथा घर में पहले से रखे पुरानी बुलट की स्टील रॉड से मृतक के सर पर प्रहार कर दिया जिससे मृतक के सिर से खून का फव्वारा छुटने लगा तत्पश्चात वहा से भाग गये और रॉड को हमने अपने घर के अंदर के कमरे में लोहे के बड़े बक्से के पीछे छुपा कर रख दिया है।
चाची ने ही रची थी हत्या की साजिश, सगे भतीजे को उतारा था मौत के घाट, पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अन्दर किया घटना का अनावरण@bastipolice @AdgGkr @Uppolice @digbasti @dgpup pic.twitter.com/oTjssK8TaO
— Manish Mishra Journalist (@manishmishrabst) September 26, 2023
पूछताछ में अभियुक्ता लालमती द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व आपसी रंजीस के कारण आपसी विवाद के दौरान मृतक व उसकी माता किरन देवी द्वारा मेरे उपर चारीत्रिक आरोप लगाया था जिससे मै आहत थी और उसी दिन निश्चय कर ली थी की मै उसे जिन्दा नही छोड़ुगी और यह बात अपने पति को बतायी जिससे मेरे पति ने भी सहमति जतायी, मौका पाकर रात्रि बरामदे से होकर मृतक के कमरे में घुस गये तथा घर में पहले से रखे पुरानी बुलट की स्टील रॉड से मृतक के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।