जिले में पहली महिला थानाध्यक्ष बनीं भाग्यवती पांडेय, एडीजी की जांच में राह चुकी है प्रथम स्थान
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। महिला आरक्षण बिल आने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में महिलाओं को वरीयता मिलना शुरू हो गई है। योगीराज के इतिहास में पहली बार महिला एसओ को थाना अध्यक्ष के पद पर तैनाती मिली है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला अधिकारों के प्रति निष्ठावान होकर कार्य कर रहे हैं। भाजपा की सरकार में महिलाओं को निशुल्क यात्रा ही नहीं अब थाना स्तर पर भी तैनाती की शुरुआत हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में थाना गौर में पहली महिला एसओ भाग्यवती पांडेय को तैनाती दी है।
बताते चलें एसआई भगवती पांडे इसके पहले महिला थाना अध्यक्ष रह चुकी हैं जो की पुलिस महानिदेशक गोरखपुर की जांच में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं, और अपने अच्छे कार्यों और व्यवहार से चर्चा में रहती हैं।
इसके साथ ही निरीक्षक अनीता यादव अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना गौर से पुलिस लाइन्स नियुक्त किया है।
इससे पहले थाना स्तर पर पुरुष प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष तैनात किए जाते थे, लेकिन योगी सरकार ने महिला आरक्षण को बढ़ावा देते हुए पुलिस विभाग में यह परिवर्तन करके दिखाया है। इतिहास में पहली बार महिलाओं को थाने की कमान सौंपी जा रही है।