मकान मामले में भाजपा सभासद रविन्द्र को मिला न्याय दिलाने का आश्वासन
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नगर उपाध्यक्ष एवं सभासद रविन्द्र कुमार पासवान ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर नगर पालिका के वार्ड नं. 7 सुर्तीहट्टा वार्ड स्थित अपने पैतृक मकान को जालसाजों के चंगुल से बचाने की गुहार लगाया है।
पत्र में रविन्द्र कुमार पासवान ने कहा है कि उनका परिवार कई पीढी से पैतृक मकान में रह रहा है, नगर पालिका के कुछ कर्मचारी साजिश कर उक्त मकान में वारिसनामा कराना चाहते हैं जिससे उस मकान को बेचा जा सके। यदि ऐसा हुआ तो उनका परिवार सडक पर आ जायेगा। मेहदावल रोड पाण्डेय बाजार स्थित मकान नं. 346 में शिवाजी, विनोद कुमार, मुकेश पुत्रगण रामनरायन, राकेश, राजेश पुत्रगण रामनरेश, जय प्रकाश, प्रेम प्रकाश, पुत्रगण बाबूराम वर्षो से रह रहे हैं। मांग किया है कि षड़यंत्र को सफल न होने दिया जाय और अनुसूचित जाति के परिवार को बिखरने से बचा लिया जाय।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सभासद एवं भाजपा नेता रविन्द्र कुमार पासवान ने बताया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके साथ कोई साजिश नगर पालिका के स्तर पर नहीं होने पायेगी। वे स्वतः मामले की छानबीन करेंगे। किसी की जालसाजी नहीं चलने पायेगी।