भाजपा अनुसूचित वर्ग सम्मेलन 3 नवम्बर को, होगा 2024 चुनाव का सिंहनाद – सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती । आगामी 3 नवम्बर को गोरखपुर के चम्पादेवी पार्क में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र द्वारा आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में बस्ती से हजारोें की संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अनुसूचित वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देते हुये सम्मेलन के सह संयोजक सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने बताया कि सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी सम्बोधित करेंगे।
सह संयोजक सत्येन्द्र सिंह भोलू ने बताया कि यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मेलन के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव का सिंहनाद करेंगे। सत्येंद्र सिंह भोलू ने बताया कि भाजपा ने दलित समाज के उत्थान के लिये अनेक कार्य करने के साथ ही केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया है। बताया कि सम्मेलन में बस्ती जनपद के सर्वाधिक भागीदारी के लिये विधानसभावार दायित्व सौंपे गये हैं। वीरेन्द्र गौतम हर्रैया, मातिवर प्रसाद कप्तानगंज, सतीश सोनकर रूधौली, प्रभात गौतम बस्ती सदर, और चन्द्रशेखर मुन्ना को महादेवा विधानसभा के संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। बताया कि जनपद के 26 मण्डलोें में संयोजक और सह संयोजक सम्मेलन की सफलता के लिये नियुक्त किये गये है।