कारवाँ फाउण्डेशन ने बिखेरा जलवा, कजरी लोक नृत्य व गरबा पर झूम उठे लोग

कारवाँ फाउण्डेशन ने बिखेरा जलवा, कजरी लोक नृत्य व गरबा पर झूम उठे लोग

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जिला पर्यटन एवँ संस्कृति परिषद बस्ती द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव के समापन दिवस पर कारवाँ फाउण्डेशन की टीम ने कजरी लोक नृत्य व गरबा की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया कारवाँ के संस्थापक, अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव के संयोजन एवँ रागिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में एक से बढ़कर एक कजरी गीतों पर प्रस्तुति हुई कारवाँ फाउण्डेशन की तरफ से पर्णिका श्रीवास्तव की टीम में रितिका, जया, निखिल, दीपा और श्वेता ने काहे करेलू, पिया मेहंदी, कईसे खेले जइबू सावन, आई झूम झूम, हमका सावन, राधा कान्हा के बुलावे और गरबा पर प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, कार्यक्रम का संचालन मानवी सिंह ने किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बस्ती सदर गुलाब चंद्र, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, राणा दिनेश प्रताप सिंह, नीलम सिंह, पंखुड़ी मिश्रा, रामेंद्र, देवांश, रितिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *