अक्टूबर में आर्य समाज के स्वर्ण जयंती महोत्सव में आ सकते हैं मुख्यमंत्री

अक्टूबर में आर्य समाज के स्वर्ण जयंती महोत्सव में आ सकते हैं मुख्यमंत्री

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। आर्य समाज नई बाजार बस्ती की ओर से प्रधान ओम प्रकाश आर्य, मंत्री गरुण ध्वज पाण्डेय के साथ शशि भूषण बरनवाल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और बस्ती में आयोजित अपने स्वर्ण जयंती कार्यक्रम दिनांक 5 से 8 अक्तूबर में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध किया जिसका मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। अक्टूबर में आयोजित इस कार्यक्रम में आर्य वीर दल के 200 से अधिक वीर वीरांगनाओं का शौर्य प्रदर्शन, वेदपारायण यज्ञ, एवं विभिन्न ज्वलंत विषयों पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आर्य समाज के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने उत्तर प्रदेश के वैदिक गुरुकुलों को सहायता देने और 12 फरवरी को महर्षि दयानंद की जयंती को घोषित करके मनाए जाने का निर्देश जारी करने के लिए अनुरोध किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बिठूर में महात्मा ध्रुव के तपस्थली ध्रुव टीले पर अवैध निर्माण को हटाकर दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी निवेदन किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर विचारपूर्वक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री जी को ओम चित्र, योगेश्वर श्रीकृष्ण का वास्तविक चरित्र सहित अनेक वैदिक साहित्य भेंट किया गया जिसे स्वाभिमान पूर्वक उनके द्वारा ग्रहण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *