01अक्टूॅबर को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन करके स्वच्छता अभियान होगा संचालित – एडीएम

01अक्टूॅबर को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन करके स्वच्छता अभियान होगा संचालित – एडीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। स्वच्छता ही सेवा है-2023 के अन्तर्गत 01 अक्टूॅबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन करके स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेंगा। इस संबंध में तैयारी बैठक सभागार में एडीएम कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने निर्देश दिया है कि इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को भी शामिल किया जाय तथा गॉव के एतिहासिक एवं धार्मिक स्थल पर सफाई अभियान अवश्य संचालित किया जाय।
इस अवसर पर उन्होने सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष 100 घण्टे या प्रत्येक सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उन्होने स्वच्छ भारत मिशन का लोगो भी जारी किया। उन्होने कहा कि इसके अन्तर्गत श्रमदान, शौचालय, कूडेदान की मरम्मत, पेंटिंग तथा मॉस मोेबिलाईजेशन किया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाये जाय तथा कार्यालय में थूकने वालों पर जुर्माना लगाया जाय।
बैठक का संचालन करते हुए जिला समन्वयक राजाशेर सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा में बस्ती जनपद प्रदेश में 11वें स्थान पर है। 1 अक्टूॅबर को जिले के सभी 1185 ग्राम पंचायतों में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि सभी अमृत सरोवरों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। बैठक में डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, सभी बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *