बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर. के. भारद्वाज द्वारा अपने समस्त कार्यालय के कर्मियों के साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय की स्वच्छता ही सेवा, पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। जिसमे पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा अपने अधीनस्थों को बाद श्रमदान निर्देशित किया कि आप अपने निवास स्थान के आस पास भी इसी तरह साफ सफाई करेंगे तथा यह सफाई अनवरत बना रहना ही इसका मुख्य उद्देश्य है । स्वच्छता ही हमारे जीवन को स्वस्थ रहने के तरफ अग्रसर करता है।
स्वच्छता ही सेवा, पखवाड़े के अंतर्गत आई. जी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान@bastipolice @digbasti @Uppolice @dgpup @UPGovt pic.twitter.com/oVN2atW1Ud
— Manish Mishra Journalist (@manishmishrabst) October 1, 2023