कांग्रेसी नेता व अधिवक्ता प्रेमशंकर द्विवेदी का निधन
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे प्रेम शंकर द्विवेदी का 23 सितंबर 2023 दिन शनिवार की सुबह उनके आवास विकास कॉलोनी स्थित आवास पर निधन हो गया। वह पेशे से अधिवक्ता थे और अपने पैतृक गांव में एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी थे।
प्रेमशंकर द्विवेदी की पहचान मिलनसार व्यक्तित्व, सलीके से अपनी बात रखने वाले शख्स के रूप में थी। उनके इस हुनर और वक्त की पाबंदी ने उनको भीड़ से अलग पहचान दे चुकी थी। उनके निधन की खबर से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है। जो भी सुन रहा है वह अवाक हो जा रहा है। अचानक लोग उनके निधन की खबर पर यकीन नही कर पा रहे हैं। प्रेमशंकर द्विवेदी की उम्र करीब 58 साल थी। पता चला है निधन की सूचना पाकर परिजन उन्हें पैतृक गांव लेकर गए हैं। जहां से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने प्रेमशंकर द्विवेदी के निधन की खबर देते हुए इसे पार्टी की अपूर्णनीय क्षति बताया। गहरा दुःख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।