एनडीपीएस एक्ट से संबंधित तीन अभियुक्तों को न्यायालय ने दिया 10 साल का कारावास, एक लाख अर्थदंड
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल व थाना नगर द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 03 अभियुक्तों में से प्रत्येक को 10 वर्ष कारावास व रुपये 1,00,000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड न अदा की स्थित में 01 वर्ष अतिरिक्त कठोर कारावास की हुई सजा।
थाना नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रमेश चन्द्र पुत्र पूर्णमाली साकिन ओडवारा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती के पास से अवैध गांजा बरामद किया गया। इस पर थाना नगर पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचक उ0नि0 ईश्वरदेव सिंह द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया।
थाना नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रघुवीर पुत्र झिनकान साकिन पऐवा थाना लालगंज जनपद बस्ती के पास से अवैध गांजा बरामद किया गया। इस पर थाना नगर पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचक उ0नि0 इश्वरदेव सिंह द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया।
थाना नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रामसहाय पुत्र शिवप्रसाद साकिन जुआजाता थाना नगर जनपद बस्ती के पास से अवैध गांजा बरामद किया गया। इस पर थाना नगर पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचक उ0नि0 इश्वरदेव सिंह द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना नगर पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से न्यायालय ASJ व FTC-1 NDPS कोर्ट बस्ती द्वारा 03 अभियुक्तों में से प्रत्येक को 10 वर्ष कारावास व रुपये 1,00,000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड न अदा की स्थित में 01 वर्ष अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा सुनाई गयी ।