निदेशक नीना शर्मा ने श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत की साफ सफाई, स्वच्छता के प्रति दिलाई शपथ

निदेशक नीना शर्मा ने श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत की साफ सफाई, स्वच्छता के प्रति दिलाई शपथ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। ‘स्वच्छता ही सेवा’, कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा खरहरा, विकास खण्ड साऊँघाट स्थित शहीद स्थल पर नीना शर्मा, निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबन्धन अकादमी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी0एस0, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत 1 घंटे साफ-सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान नीना शर्मा, निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबन्धन अकादमी द्वारा शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण भी किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम 75 जनपदों में आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आसपास व घर की साफ-सफाई करते हुए बीमारियों से बचना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के साथ-साथ देश की आजादी में भी अमूल्य योगदान दिया है।
कार्यक्रम के उपरान्त नीना शर्मा, निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबन्धन अकादमी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी0एस0, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत खैरा में साफ-सफाई का कार्य किया गया व आम जनमानस से मिलकर स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपील किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी रूधौली गिरीश कुमार झा, हर्रैया गुलाब चन्द, जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ रतन कुमार, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *