एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को उपकरण का वितरण 24 सितम्बर को, मुख्य अतिथि सांसद – डीएम
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजनान्तर्गत 24 सितम्बर रविवार को प्रातः 10.00 बजे से पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में दिव्यांग व्यक्तियों को उपकरण का वितरण किया जायेंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी है। उक्त जानाकरी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दिये है। उन्होने बताया कि इस शिविर में बनकटी, कुदरहॉ, बस्ती सदर, बहादुरपुर तथा सॉऊघाट ब्लाक के दिव्यांगजन आयेंगे।
उन्होने बताया कि 01 अक्टूॅबर को नेशनल इण्टर कालेज हर्रैया में हर्रैया, दुबौलिया, गौर, विक्रमजोत, परसरामपुर ब्लाक के दिव्यांगजनों को उपकरण का वितरण किया जायेंगा। 02 अक्टॅूबर को रूधौली ब्लाक परिसर में रूधौली, सल्टौआ गोपालपुर तथा रामनगर के दिव्यांगजनों को उपकरण का वितरण किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने पूरे कार्यक्रम के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को नोडल नामित करते हुए विभिन्न अधिकारियों को तैनात किया है। शिविर की व्यवस्था के लिए एलिम्को कानपुर तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है।