जिला प्रशासन ने जारी किए गांधी जयन्ती समारोह 02 अक्टूबर 2023 के कार्यक्रम
– प्रातः 06.00 बजे से 07.00 बजे तक प्रभात फेरी
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
प्रातः 06.00 बजे से फिट इण्डिया प्लौगिंग रन-इसका आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया जायेंगा। यह दौड़ स्टेडियम ग्राउण्ड के गेट नं0 01 से प्रारम्भ होकर शास्त्री चौराहा होते हुए कम्पनी बाग से वी मार्ट के सामने के रास्ते से तहसील सदर व कलेक्ट्रेट भवन होते हुए पुनः गेट नं0 01 से स्टेडियम ग्राउण्ड में समाप्त होगी।
प्रातः 08.00 बजे से मण्डलायुक्त, कलेक्ट्रेट, विकास भवन कार्यालय एंव अन्य कार्यालयों पर ध्वजारोहण एवं महात्मा गॉधी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण व संकल्प। कुष्ठ आश्रम में वृक्षा रोपण-समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08.00 बजे फहराया जायेंगा। इसके तुरन्त बाद सभी कार्यालयों व विद्यालयों और अन्य संस्थाओं में महात्मा गांधी व शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेंगा। तत्पश्चात संवैधानिक सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया जायेंगा।
प्रातः 08.15 से 09.00 बजे तक समस्त कार्यालयों में गांधी जी के विचारधारा पर विचार-विमर्श गोष्ठी किया जायेगा। प्रातः 09.00 बजे गांधी कला भवन में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेंगा। तत्पश्चात कचेहरी चौराहे पर शास्त्री जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेंग। 09.00 बजे नगर के प्रमुख स्थलों पर स्थापित महापुरूषो की प्रतिमाओं पर अधिकारी व गणमान्य नागरिकगण द्वारा माल्यार्पण किया जायेंगा।
प्रातः 08.30 बजे वृक्षारोपण-राजकीय इण्टर कालेज, बस्ती विकास प्राधिकरण प्रांगण व हरिजन छात्रावास में वृक्षारोपण किया जायेंगा।
प्रातः 09.00 बजे पैदल चाल प्रतियोगिता-खेल अधिकारी द्वारा सम्मानित नागरिको का पैदल तेज चाल प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।
प्रातः 09.00 से 11.00 बजे तक-नगर पालिका परिषद बस्ती क्षेत्रान्तर्गत अनुसूचित जाति के मुहल्ले रानीपोखरा, चईयाबारी, पिकौरा शिवगुलाम, डफाली टोला, धोबी टोला, पुराना डाकखाना, तुरकहिया (आशुतोष नरायन मिश्र के आवास के बंगल में), पाण्डेय बाजार, बैरिहवा, नरहरिया निर्मलीकुन्ड, चिकवा टोला, दक्षिण दरवाजा एवं विकास प्राधिकरण भवन से कलेक्टेªट भवन से स्टेडियम तक की सफाई का कार्य।
प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक श्री गॉधी आश्रम के कार्यक्रम
प्रातः 09.30 बजे से जनपद न्यायालय परिसर, तिरंगा चौराहा, कम्पनीबाग, पानी टंकी कटरा होते हुए न्यायालय परिसर तक प्रभात फेरी तथा कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई आयोजित किया जायेंगा।
प्रातः 10 बजे से 11.00 बजे तक जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद प्रतियोगिता-जिला कारागार में 10.00 से 11.00 बजे तक बंदियो के मध्य खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।
प्रातः 10.00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला, भाषण, सुलेख, आर्टस एवं खेल कूद का आयोजन-समस्त शिक्षण संस्थाओं में गांधी जी पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।
पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक नाटक एंव निबन्ध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण-पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण राजकीय कन्या इन्टर कालेज में किया जायेगा।
पूर्वान्ह 11.00 बजे टी0बी0 अस्पताल में रोगियों में फल आदि का वितरण।
प्रातः 11.30 बजे से 12.30 बजे तक बाल सुधार गृह में फल वितरण का कार्यक्रम।
अपरान्ह 01.00 बजे से 02.00 बजे तक जिला अनुसूचित जाति बस्ती सहभोज कार्यक्रम।
अपरान्ह 01.00 बजे-हथियागढ़ कुष्ठ सेवा आश्रम में रोगियों को फल वितरण, वृक्षारोपण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
अपरान्ह 04.30 बजे वृद्धा सेवा आश्रम, बनकटा में फल का वितरण।