जिला पंचायत बस्ती बोर्ड की बैठक हुई संपन्न, बिन्दुवार प्रस्ताव हुए पारित

जिला पंचायत बस्ती बोर्ड की बैठक हुई संपन्न, बिन्दुवार प्रस्ताव हुए पारित

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। जिला पंचायत बस्ती बोर्ड की बैठक जिला पंचायत बस्ती सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष द्वारा शासनादेश अनुसार मात्र निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही बैठक में प्रतिभा करने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक के प्रारंभ होने में परंपरा अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर संजय चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत, महेंद्र नाथ यादव विधायक बस्ती सदर तथा सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। उसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से विकास मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बैठक प्रारंभ की गई, बैठक के प्रारंभ में एजेंडा बिंदु के अनुसार गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत से पुष्टि के साथ अधिकारियों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई गई एजेंडा बिंदु- 2 के अनुसार भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा सरकार के सहयोग से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) का चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण पर भारत सरकार व इसरो के वैज्ञानिकों को बैठक के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से बधाई संदेश पत्र भारत सरकार को प्रेषित किया जाए। एजेंडा बिंदु- 3 के अनुसार प्रस्तुत जिला पंचायत बस्ती द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 24 हेतु हॉट मिक्स प्लांट पद्धति से बनने वाले मार्गों की कार्य योजना की सूची के अनुसार कुल (47) 3119.64 लख रुपए तैयार की गई है, जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बस्ती द्वारा अनुरोध किया गया कि जिस सदस्य का प्रस्ताव नहीं दिया गया है तो उसे यथाशीघ्र कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे अग्रेतर कार्रवाई की जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिंदु पर चर्चा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदन को अवगत कराया गया है, कि जिला पंचायत के निर्माण कार्यों की स्वीकृति अथवा निरस्त किए जाने का अधिकार बोर्ड में निहित है, जिसे बोर्ड के माध्यम से परियोजनाओं के निर्माण की स्वीकृति अथवा निरस्तीकरण का अधिकार अध्यक्ष जिला पंचायत बस्ती में निहित किया जाए, जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से जिला पंचायत अध्यक्ष बस्ती को अधिकृत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी, महेंद्र नाथ यादव विधायक बस्ती सदर, विकास मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत बस्ती, जिला स्तरीय अधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *