डीएम व एसपी ने ईवीएम वेयरहाउस, एफएलसी, मशीनों के रख-रखाव का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम व एसपी ने ईवीएम वेयरहाउस, एफएलसी, मशीनों के रख-रखाव का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जिला निर्वाचन कार्यालय, सदर तहसील में ईवीएम वेयरहाउस, एफएलसी, मशीनों के रख-रखाव का औचक निरीक्षण किया। उन्होने एफएलसी हाल के लिए निर्धारित हाल में आने वालों के लिए रखे गये रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। उन्होने निर्देश दिया है कि एफएलसी कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी ही हाल में प्रवेश करें।
निरीक्षण के समय तहसील परिसर में बरसात का पानी एकत्रित होने तथा साफ-सफाई ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार विनय प्रभाकर को निर्देश दिया है कि परिसर को साफ-सुथरा रखें तथा सुनिश्चित करें कि परिसर में जलजमाव ना होने पायें। कानूनगो व लेखपाल के बैठक भवन अत्यन्त जर्जर होने पर उन्होने सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *