डीएम अंद्रा वामसी ने जिले का नया गजेटियर तैयार करने के दिए निर्देश

डीएम अंद्रा वामसी ने जिले का नया गजेटियर तैयार करने के दिए निर्देश

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। जिले का नया गजेटियर तैयार करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। सभागार में आयोजित समिति की पहली बैठक में उन्होने कहा कि वर्ष 1907 एवं 1984 का गजेटियर उपलब्ध है। इसके बाद जिले का स्वरूप बदला है तथा तमाम विकास कार्य भी संचालित हुए है, जिसका विवरण इसमें दर्ज किया जायेंगा। उन्होने कहा कि गजेटियर अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में तैयार किया जायेंगा। इसमें 19 अध्याय होगें।
उन्होने कहा कि गजेटियर में राजस्व, कानून व्यवस्था, कृषि, स्वास्थ्य, उच्च माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा, सिंचाई एवं पेयजल, वन, उद्योग, परिवहन, संचार, बैंकिंग, रेलवे, डाक, टेलीफोन, इनकम टैक्स, सामाजिक कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग विषयक अद्यतन जानकारी शामिल की जायेंगी। उन्होने अधिकारियों को 20 नवम्बर तक इसे तैयार करने का निर्देश दिया है।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम गुलाब चन्द्र, एसीएमओं डा. ए.के. मिश्रा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, लीड बैक मैनेजर आर.एन. मौर्या, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई लवकुश सिंह, पीडब्ल्यूडी के राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *