डीएम अंद्रा वामसी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के क्रियान्वयन की तैयारी के संबंध बैठकर दिए निर्देश

डीएम अंद्रा वामसी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के क्रियान्वयन की तैयारी के संबंध बैठकर दिए निर्देश

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने एग्री स्टेट परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे के क्रियान्वयन की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया उन्होंने इस कार्य के लिए नोडल भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ राज मंगल चौधरी को नामित किया है। जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सहायक,लेखपाल, डीपीआरओ, कोऑपरेटिव अमीन, नलकूप चालक को इस कार्य में लगाए जाने के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया है उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह के भीतर हर गांव में सर्वे का काम पूर्ण कर लिया जाए। ट्रेनिंग का कार्य भी एक सप्ताह में पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि किसान फसल बो हो रहा है उसको समय-समय पर आकलन कर ऐप पर अपलोड कर अपडेट किया जाए जिससे 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
बैठक के दौरान कृषि अधिकारी मनीष सिंह, ऐडीओ कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव, अपर संख्या अधिकारी भूमि संरक्षण अजय चौधरी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है की अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने प्रदेश के 21 जिलों में संचालित डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के लिए वीसी के माध्यम से सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए समय से सर्वे का कार्य पूरा किया जाए। साथ ही सर्वे रिपोर्ट पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जाए। इसके लिए विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ लेखपाल, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव की भी सहायता ली जाए। वीसी के दौरान कृषि सचिव डॉ राजशेखर भी लखनऊ में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *