डीएम ने पंजीकृत 13 ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त करते हुए उन्हें किया ब्लैक लिस्ट

डीएम ने पंजीकृत 13 ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त करते हुए उन्हें किया ब्लैक लिस्ट

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। जनपद में पीडब्ल्यूडी विभाग के लखनऊ, गोरखपुर तथा बस्ती क्षेत्र में पंजीकृत 13 ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रमुख अभियंता लखनऊ से पंजीकृत में गोविंद माधव, न्यू हवेली डाकखाना, बस्ती, जनार्दन पाठक, ग्राम खरहटिया, पोस्ट शंकरपुर, बस्ती, मेसर्स ए0टी0कंस्ट्रक्शन, गोरखपुर क्षेत्र में पंजीकृत मे. शिव शक्ति कंपनी, में .शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी, में .चौधरी कंस्ट्रक्शन, ग्राम रमवापुर, पोस्ट पकड़ी धौरहरा, बस्ती, मे तारा कंस्ट्रक्शन, आवास विकास कॉलोनी , बस्ती, में शिक्षा शक्ति कंस्ट्रक्शन, ग्राम गाना, पोस्ट गायघाट कलवारी, प्रेम सागर गुप्ता, ग्राम गौरा, पोस्ट कप्तानगंज, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह तथा संजय कुमार सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *