डीएम ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त एमओयू को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन के संबंध में की बैठक
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त एमओयू को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किए जाने के संबंध में अधिकारियों व उद्यमियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में उन्होने पाया कि छः माह में धरातल पर 240 के सापेक्ष 81 एमओयू साईन किया गया है। उन्होेने साईन किए गये एमओयू को जमीनी हकीकत में तब्दील करने के लिए उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया है।
बैठक में उद्यमियों द्वारा बताया गया कि उद्योग स्थापित करने के लिए विद्युत, भूमि आवंटन, भूमि पैमाइश, ऋण आवेदन, अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसे समस्या आ रही है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह सहित उद्यमीगण उपस्थित रहें।