डीएम ने नवनिर्मित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने नवनिर्मित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, हथियागढ का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि कार्य को शीघ्र पूर्ण करके विभाग को हैंडओवर करें जिससे अति शीघ्र कक्षाएं संचालित की जा सके। जिलाधिकारी ने विद्युतीकरण का कार्य जल्द पूर्ण कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिया है,निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी पाई, जिसको समय से सही कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सीएनडीएस , कॉलेज प्रधानाचार्य सहित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।