डीएम ने धान खरीद का औचक निरीक्षण तथा व्यवस्थाओ का जायजा लेने भेजी टीम

डीएम ने धान खरीद का औचक निरीक्षण तथा व्यवस्थाओ का जायजा लेने भेजी टीम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर सभी धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद का औचक निरीक्षण तथा व्यवस्थाओ का जायजा लेने हेतु भेंजा है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निरीक्षण की आख्या उनको शाम तक उपलब्ध करायें। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, अपर मुख्य अधिकारी पंचायत, उपायुक्त उद्योग, सहकारिता, डीआईओएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सेवा योजन अधिकारी, विकलांक कल्याण अधिकारी, गन्ना अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, मत्स्य पालक अधिकारी, भूमि संरक्षण व कृषि अधिकारी, उद्यान अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. निर्माण खण्ड, लघु सिंचाई, विद्युत खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय, जलनिगम ग्रामीण, आर.ई.डी, नलकूप खण्ड, सरयू नहर, सचिव मण्डी समिति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *