डीएम, एसपी ने समाधान दिवस पर समस्याओं को सुना, 159 मामलें प्राप्त हुए, 17 का मौके पर निस्तारण

डीएम, एसपी ने समाधान दिवस पर समस्याओं को सुना, 159 मामलें प्राप्त हुए, 17 का मौके पर निस्तारण

– पराली प्रबन्धन जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हर्रैया में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 159 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग के 63, पुलिस के 30, विकास के 37, विद्युत के 12, शिक्षा के 6 तथा अन्य के 11 मामलें आये।
जिलाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यो का पारदर्शी व शुद्धीकरण जॉचने हेतु अधिकारियों की टीम गठित करके अलग-अलग बूथों पर भेंजा है और कहा कि टीम द्वारा यह निरीक्षण कर लिया जाय कि बीएलओ संबंधित बूथों पर उपस्थित हो और मतदाता फार्म 6, 7 व 8 ठीक प्रकार से भरा जा रहा हो और भरे गये फार्म को बीएलओ द्वारा समयान्तर्गत सेंण्टर पर जमा किया जाये, जिससे मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकरण व शुद्धीकरण का कार्य तेजी से हो सकें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, उप जिलाधिकारी विनोद पाण्डये, पीडी राजेश झा, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल, बीएसए अनूप कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस शेषमणि उपाध्याय, आलोक प्रसाद तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने पराली प्रबन्धन जागरूकता प्रचार वाहन को तहसील हर्रैया से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन लोेगों को पराली, पुआल खेतों में ना जलाने हेतु प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, प्रभारी कृषि व भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *