शराब के नशे में धूत् दबंगों ने मारपीट कर नाबालिक बच्चे को उतारा मौत के घाट

शराब के नशे में धूत् दबंगों ने मारपीट कर नाबालिक बच्चे को उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। शराब के नशे में गांव के ही दबंग नशेड़ी ने नशे में गाली दे रहे थे गली देने से नाबालिक किशोर ने मना किया तो मारपीट कर किया लहू लूहान अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत। लाठी डंडा सरिया लेकर एक राय होकर पीड़ित रवी के घर पर ही चढकर जमकर मारा पीटा घटनास्थल पर ही रवी राजभर हो गए बेहोश ग्रामीणों ने बीच बचाव किया आनन-फानन में लेकर भागे जिला अस्पताल, अस्पताल में डॉक्टरों ने रवि की हालत को नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया रेफर जहां इलाज के दौरान रवी राजभर की हो गई मृत्यु। बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगई भगाड गांव में शराब के नशे में धूत् शिवपाल सिंह राम प्रताप सिंह मारकंडेय सिंह सोनल सिंह तुषार उर्फ मंकू सिंह शराब के नशे में पीड़ित के दरवाजे पर दबंगई करते हुए गाली देने लगे पीड़ित रवी राजभर के मना करने पर दबंगों ने लाठी डंडा लोहे की सरिया से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया रवी राजभर के बहन को भी आयी गंभीर चोटे गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रवी राजभर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई परिवार में मातम छा गया। एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रात्रि शराब के नशे में कुछ दबंगों ने दबंगई के बलबूते पर रवी राजभर के दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता देते हुए रवि को लाठी डंडा सरिया से पिटा जिसकी इलाज के दौरान गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *