किसान निधि के पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए फेसिएल ई-केवाईसी कराया जाएगा

किसान निधि के पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए फेसिएल ई-केवाईसी कराया जाएगा

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए फेसिएल ई-केवाईसी कराया जायेंगा। शासन के इस निर्णय की जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि ई-केवाईसी से अवशेष किसानों का फेसिएल ई-केवाईसी कराकर उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जायेंगा। मण्डल के तीनों जिलों के उप कृषि निदेशको को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि भारत सरकार द्वारा लैंड सीडिंग से वंचित किसानों की नयी सूची उपलब्ध कराया गया है।
उन्होने बताया कि इस सूची में भूलेख सत्यापन, ई-केवाईसी एवं आधार से लिंक से वंचित किसानों की अलग-अलग सूची ग्रामवार तैयार कर क्षेत्रीय कर्मचारियों को उपलब्ध करायें। इसके साथ ही मृतक किसानों, भूमिहीन एवं अपात्र किसानों की अलग सूची तैयार कर सत्यापन करायें। उन्होने निर्देश दिया है कि पात्र किसानों का पंजीकरण कराकर फेसिएल ई-केवाईसी आधार को एनपीसीआई से लिंक करायें।
उन्होने बताया कि फेसिएल ई-केवाईसी के अन्तर्गत क्षेत्रीय कर्मचारी अपने एंड्राएड फोन से पात्र किसान का फोटो लेगा। ओटीपी प्राप्त होने पर ही पंजीकरण पूरा होगा। उन्होने बताया कि फोटो लेने के पूर्व लाभार्थी को कम से कम दो बार अपनी ऑख की पलक झपकाना होंगा, इसके बाद फोटो लेने पर ओटीपी प्राप्त होंगा। उन्होने कहा है कि सभी उप निदेशक प्रत्येक सप्ताह प्रगति की समीक्षा करें तथा लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *