बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उ0नि0 शशि शेखर सिंह चौकी प्रभारी बडेवन बस्ती मय टीम द्वारा मुकदमा थाना कोतवाली जनपद बस्ती से संबंधित 05 अभियुक्तगण अक्षय प्रताप सिंह पुत्र विनय सिंह सा0 पिपरा गौतम, अभिषेक मिश्रा उर्फ बंटी मिश्रा पुत्र प्रभाकर मिश्रा सा0 गौरा गणेशपुर, हिमांशु शुक्ला पुत्र जनार्दन शुक्ला सा0 भलवारिया, अनमोल सिंह उर्फ राणा विजय सिंह पुत्र रणधीर सिंह सा0 पिपरा गौतम, राकेश कुमार पुत्र सुखराम चौधरी सा0 गणेशपुर (रामपुर) जनपद बस्ती को अन्तर्गत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
बताते चले वादी मुकदमा आयुष पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय सा0 हृदयीजोत थाना नगर द्वारा दिये गये लिखित प्रा0 पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार करने वाले टीम में उ0नि0 शशि शेखर सिंह, हे0का0 योगेन्द्र यादव, का0 शैलेन्द्र यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे शामिल।