कृषि विज्ञान केंद्र पर पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण 11 से 15 सितंबर तक

कृषि विज्ञान केंद्र पर पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण 11 से 15 सितंबर तक

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या उत्तर प्रदेश से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया बस्ती पर आर्या योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण दिनांक 11 से 15 सितंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें जनपद बस्ती के विकासखंड बनकटी, बस्ती सदर, साऊंघाट, कप्तानगंज एवं हर्रैया ब्लाक के 20 बेरोजगार युवको ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन केंद्र के अध्यक्ष प्रोफेसर एस. एन. सिंह ने प्रशिक्षणर्थियों से परिचय लेते हुए उनकी शिक्षा एवं खेती में रुचि के बारे में जानकारी साझा की।
उन्होने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणर्थियों को मधुमक्खी पालन कृषि पर आधारित घरेलू लाभकारी लघु उद्योग है। इस खेती से भूमिहीन कृषक, महिलाएं, श्रमिक एवं बेरोजगार युवक हेतु कम समय व कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ अपनी फसल की उपज में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकते हैं। प्रशिक्षण के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. प्रेम शंकर ने प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि मधुमक्खियां की प्रजातियां, व्यवहार एवं जीवन चक्र मधुमक्खी, मधुमक्खियां पालन में उपयोग होने वाले उपकरण एवं उत्पादन तकनीक आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराई।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पशु विज्ञान डॉक्टर डीके श्रीवास्तव खेती के साथ-साथ मधुमक्खी पालन प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया। वैज्ञानिक हरिओम मिश्र ने बताया कि जब मधुमक्खियों हेतु भोजन का आभाव हो, तो उन्हें कृत्रिम भोजन उपलब्ध कराना चाहिए। प्रशिक्षण के समापन के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को सब्जी जैसे टमाटर, बैगन, मिर्च, एवं परवल के पौध निःशुल्क वितरित किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक वी.बी. सिंह, प्रहलाद सिंह, बनारसी लाल, अभिनास सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *