भाजपा में जाने की खबर का पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने किया खंडन
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। जनपद के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों का किया खंडन। बताया राजनीतिक विरोधियों की चाल।विगत दिनों सोशल मीडिया पर जल्द भाजपा में शामिल हो सकते है राज किशोर सिंह की खबरों के वायरल होने पर बढ़ गया था पूर्वांचल का राजनीतिक तापमान।सोमवार को मीडिया से बात चीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वायरल खबर पूरी तरह काल्पनिक व मनगढ़ंत है।वह अभी किसी भी दल में शामिल नही हो रहे है। कहा कि वह लोगो के बीच समाजसेवा करते रहेंगे। भविष्य में किस दल में शामिल होंगे के सवाल पर कहा कि यह फैसला समर्थकों से बातचीत करने बाद ही लेंगे।