‘स्वच्छता ही सेवा है‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं द्वारा निकली गयी प्रभात फेरी
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती के अवसर पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा है‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र ने दी है। उन्होने बताया कि उनके सादगीपूर्ण जीवन एवं स्वच्छता पर उनके विचार के संबंध में जनपद न्यायाधीश द्वारा संबोधन किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी उपस्थित गमणान्य को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई एवं गार्बेज फ्री इण्डिया के प्रति कटिबद्धता व्यक्त की गई।
उन्होने बताया कि तदोपरान्त स्वच्छता के संबंध में राजकीय कन्या इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, खैर इण्टर कालेज, जी०आर०एस० इण्टर कालेज, एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। जनपद न्यायाधीश द्वारा ललित कुमार को पौध देकर सर्वश्रेठ सफाई कर्मी के रूप में सम्मानित किया गया। न्यायालय परिसर में स्वच्छता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला का उक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें न्यायिक अधिकारी, विद्वान अधिवक्ता, कर्मचारीगण एवं पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा सहभागिता किया गया।