प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिये सरकार प्रतिबद्ध- हरीश द्विवेदी

प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिये सरकार प्रतिबद्ध- हरीश द्विवेदी

– शिक्षा चौपाल में शैक्षणिक गुणवत्ता पर व्यापक विमर्श, छात्रों का बढाया हौसला

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये हर संभव प्रयासरत है। स्कूलों की स्थिति में पहले की अपेक्षा व्यापक सुधार आया है। गुरूजन छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर उनका जीवन संवारने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और मजबूत बनाये। यह विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने शुक्रवार को विकासखंड बनकटी के अधीन न्याय पंचायत एकमा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय एकमा में आयोजित शिक्षा चौपाल को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया। उन्होने उपस्थित छात्रों को मेडल देकर उत्साहवर्धन किया।
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि शिक्षा ही वह सशक्त मार्ग है जो हमें प्रगति की ओर ले जाती है।
शिक्षा चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे नवीन प्रयोग और शिक्षकों को प्रवीण बनाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। चौपाल का संचालन शिक्षक अतुल कृष्ण राज ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी ब्लाक के अध्यक्ष एवं जिला के कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषदीय शिक्षा में पहले की अपेक्षा व्यापक बदलाव आया है और उसका लाभ छात्रों को मिल रहा है।
खंड विकास अधिकारी बनकटी केदारनाथ कुशवाहा ने पंचायत विभाग से परिषदीय विद्यालयों पर कराई जा रहे कायाकल्प के अंतर्गत कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ज्ञान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। शिक्षा का प्रकाश सब तक पहुंचे यह आवश्यक है।


शिक्षा चौपाल को दिलीप पाण्डेय, रवि चंद्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान सज्जन बाबा, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, शिक्षाविद डॉक्टर अनिल कुमार, एसआरजी अंगद पाण्डेय, डाइट मेंटल कल्याण पाण्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मदेव देव यादव ‘देवा’ राकेश मिश्रा , दीपक, वंशराज गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, रामचंद्र शुक्ल, बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र, राघवेंद्र उपाध्याय आदि ने संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा चौपाल के माध्यम से लोगों की जागरूकता बढ रही है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
न्याय पंचायत एकमा की ओर से नोडल शिक्षक धु्रव नारायण दुबे ने भी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, मंजेश राजभर, चंद्रशेखर गुप्ता, वशिष्ट चौधरी, रजनीश चौबे, विजय प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार कांत, संजना, विवेक तिवारी, गुड्डू शुक्ला, इंद्रजीत चौधरी, अवनीश कुमार चौरसिया, महेंद्र सिंह, राघव प्रसाद चतुर्वेदी, अजय यादव, कृष्ण कुमार यादव, जितेंद्र कुमार दुबे, जयप्रकाश शुक्ला, उमेश चंद्र त्रिपाठी, आशा त्रिपाठी, संध्या त्रिपाठी, चंद्रशेखर, गुलाब दत्त तिवारी, रामनाथ तिवारी, भृगु पाण्डेय, दिलीप , वृहस्पति दिलीप पाण्डेय, राम नाथ, शंकर धारिया, गुड्डू तिवारी, संदीप कुमार, भवानी प्रसाद, विनोद कुमार अंजुम, राम निरंजन, रामनाथ परमात्मा प्रसाद, भजुराम, राम संवारे, राधेश्याम चौधरी, संतोष, राजू कनौजिया अशोक, दिलीप पाण्डेय, प्रमोद चौधरी गिरिजा देवी, बच्ची देवी के साथ ही बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *