प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नीलम सिंह राना के नेतृत्व में किया गया हवन यज्ञ
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर पंचायत नगर स्थित दुर्गा मंदिर पर अध्यक्ष नीलम सिंह राना के नेतृत्व में हवन यज्ञ किया गया। सर्व प्रथम मन्दिर में माता दुर्गा जी की पूजा अर्चना के बाद आचार्य पंडित आनन्द कुमार मिश्र ने विधि विधान से हवन यज्ञ कराया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि जन विश्वास के प्रतीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वस्थ और दीर्घायु रहकर दशकों तक राष्ट्र सेवा करते रहें यही कामना है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहां कि हम सभी का सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सब को समाजसेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर काम करते हुए भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से दुनिया सीख रही है।
इस अवसर पर डा अनिल श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, श्रुति अग्रहरि, राकेश पांडेय, शनि पांडेय, विनेंद्र सिंह पप्पू, नंदलाल मिश्र, सन्नी राज शाही,अजीत सिंह, रोहित यादव, रवि कुमार, फूल चंद्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।