मजदूर को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया, तसला, फावड़ा, हसिया वितरित, खिल उठा चेहरा
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मंगलवार की सुबह कप्तानगंज विकासखंड के परिवारपुर पंचायत भवन पर मनरेगा में 100 दिन काम किये मजदूरों को ग्राम पंचायत सचिव दृश्या सिंह ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर कुन्तेश वर्मा प्रधान राम निहाल प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश चौधरी ने मजदूरों को तसला, फावड़ा, रेती की हसिया, साहित तमाम चीजों सहित 100 दिन पूरा किया मजदूर को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया खुश हुए सम्मानित हुए मजदूरों का चेहरा खिल उठा प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश चौधरी ने कहां की सभी मजदूरों को ऐसे ही सम्मानित किया जाएगा सरकार की ओर से चलाई जा रही महात्मा गांधी मनरेगा योजना पर आश्रित रहने वाले मजदूरों को 365 दिन तक रोजगार दिलवाने का उद्देश्य है उन्हें हर तरह की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ग्राम पंचायत सचिव ने कहा कि सभी मजदूरों को श्रमिक रजिस्ट्रेशन भी करवाया जाएगा रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा इस मौके पर संगीता देवी मनोज कुमार तामेश्वर नाथ रामदयाल अकरावती विनोद कुमार पार्वती देवी रवि कुमार सुरेंद्र कुमार सरोज कुमार शांति हरिश्चंद्र संगीता राधा देवी जोखू राम राजमान सहित तमाम मनरेगा मजदूर मौजूद रहे l