आईएएस दिव्या मित्तल बनी बस्ती जिलाधिकारी

आईएएस दिव्या मित्तल बनी बस्ती जिलाधिकारी

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

आईएएस दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाणी जिले की रहने वाली है। दिव्या मित्तल का जन्म दिल्ली में हुआ, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही की। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद दिव्या मित्तल ने दिल्ली आईआईटी से बीटेक किया। बीटेक के बाद आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की।
एमबीए की पढ़ाई के बाद दिव्या मित्तल की शादी गगनदीप सिंह के साथ हो गई। शादी के बाद गगनदीप और दिव्या मित्तल की लंदन में लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी लग गई। नौकरी लगने के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी एक साथ इस्तीफा देकर वापस अपने देश लौट आए।

पहले बनी आईपीएस फिर बनीं आईएएस

देश वापस लौटने के बाद दिव्या मित्तल में आईएएस की तैयारी शुरू की। 2012 में दिव्या मित्तल का चयन आईपीएस के तौर पर हो गया। जहां उन्हें गुजरात कैडर मिला। आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान ही 2013 में उन्होंने फिर परीक्षा दी, जहां उनका चयन आईएएस में हो गया। दिव्या मित्तल के पति भी आईएएस अफसर है, जहां गगनदीप सिंह आईएएस एलाइड में भारत सरकार की सेवा में कानपुर में पोस्टेड है। आईएएस दिव्या मित्तल इससे पहले बतौर वीसी बरेली विकास प्राधिकरण, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मवाना मेरठ के रूप में काम किया है। नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में काम करते हुए दिव्या मित्तल के द्वारा प्रधानमंत्री को दी गई 5 प्रस्तुतियों में से चुना गया था। अब दिव्या मित्तल मिर्जापुर से सीधे बस्ती की कमान संभालेंगी।बात इनके कार्यकाल की की जाय तो निर्णय लेने में यह काफी सख्त नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *