विशेष अभियान के अन्तर्गत धार्मित स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाये गए
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। पुलिस महानिदेशक कानून एंव व्यवस्था उ०प्र० के पत्र के अनुपालन में धार्मिक स्थलों (मंदिर, मस्जिद व सार्वजनिक स्थानों) पर लगे अवैध लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को विशेष अभियान के अन्तर्गत आज थानाध्यक्ष राणा देवेंद्र प्रताप सिंह थाना हरैया बस्ती के नेतृत्व में मय हरैया पुलिस टीम द्वारा ग्राम- बरहपुर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक के अनुसार कम कराया गया कनकुघूसरा की मस्जिद रजवापुर में शंकर जी का मंदिर शेरवाडीह मस्जिद, मनिकरपुर मस्जिद पर लगे अवैध रूप से लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र को हटवाया गया इस प्रकार कुल 5 धार्मिक स्थानों से 04 अवैध लाउडस्पीकर हटवाया गया व लगे हुए लाउडस्पीकरों को मानक के अनुसार बजाने के लिए निर्देशित किया गया तथा शासन व उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये आदेश निर्देश से अवगत कराते हुए हिदायत किया गया ।