मरीजों तक सही औषधि की पहुंच आवश्यक – डा. वी.के. वर्मा

मरीजों तक सही औषधि की पहुंच आवश्यक – डा. वी.के. वर्मा

– वी.पी. फार्मास्यूटिकल एण्ड सर्जिकल का उद्घाटन

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जिला आयुष चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने मंगलवार को जिला अस्पताल के निकट वी.पी. फार्मास्यूटिकल एण्ड सर्जिकल का रोडवेज के निकट उद्घाटन किया। कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में निरन्तर तकनीकी स्तर पर बदलाव हो रहे हैं। वी.पी. फार्मास्यूटिकल एण्ड सर्जिकल की यह पहल सराहनीय है कि वे मरीजों के घरोें तक भी औषधि पहुंचायेेंगे। इससे वृद्ध मरीजों को दवा प्राप्ति में सुविधा होगी। राजीव दीक्षित चिकित्सालय के प्रबंधक डा. दीनानाथ पटेल ने कहा कि लोगों को सही औषधि मिले यह बडी चुनौती है। इसी दिशा में सजगता और सद्भावना की आवश्यकता है।
वी.पी. फार्मास्यूटिकल एण्ड सर्जिकल के प्रोपराइटर वीरेन्द्र चौधरी, प्रिया चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से लवकुश पटेल, डा. प्रदीप कुमार सिंह, राहुल गौतम, सतीश कुमार, सन्तोष सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, अमित वर्मा, सनोज कन्नौजिया, आदित्य कुमार, सनिद्ध, काव्या, विनय, सुखराम चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *