क्रांति दिवस पर सपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जनपंचायत का किया गया आयोजन
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। क्रांति दिवस के अवसर पर रूधौली विधान सभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पर समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जनपंचायत का आयोजन किया गया है।
इसी क्रम में रेहार जंगल सेक्टर के रेहार जंगल बूथ पर जनपंचायत का आयोजन किया गया जिसमे सेक्टर प्रभारी सहित सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे, कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी के नि० जिला सचिव जितेन्द्र यादव ने बताया कि 9 अगस्त समाजवादियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन अंग्रेज सरकार के खिलाफ युवाओं ने आजादी की लड़ाई का बिगुल फूका था, भारत के इतिहास में 9 अगस्त का दिन कई घटनाओं को याद किया जाता है।
इसी दिन भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था और महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था। इसी दिन 1925 में क्रांतिकारियों ने काकोरी षड्यंत्र को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला दी थी। जनपंचायत में समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्योरा एकत्रित किया गया तथा क्षेत्र की शिकायतों तथा जन समस्याओं को नोट किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा महासचिव रामतीरथ यादव, अमर चन्द गौतम, अनिल यादव, विजय, श्याम बहादुर, लवकुश मौर्य, रामकरन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।